दुमका: विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर कोर्ट के आदेश बाद आज खुल गया. कोर्ट ने नियम के अनुसार मंदिर खोलने के आदेश के बाद श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. इससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ पंडा और पुरोहितों में भी काफी उत्साह है. 5 महीने के लंबे अंतराल के बाद अब सीमित मात्रा में ही सही, लेकिन आम श्रद्धालु आज से बाबा भोलेनाथ का दर्शन कर रहे हैं.
5 महीने बाद खुला विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर, श्रद्धालुओं में उत्साह - बाबा बासुकीनाथ मंदिर में भक्तों को दर्शन की अनुमति
विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर आज से खुल गया है, जिसके बाद से श्रद्धालुओं के साथ-साथ पंडा और पुरोहितों में भी काफी उत्साह है. मंदिर खोलने को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट ने सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए झारखंड सरकार को मंदिर खोलने का आदेश दिया.
![5 महीने बाद खुला विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर, श्रद्धालुओं में उत्साह world-famous-baba-basukinath-temple-opened-after-5-months](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8576996-thumbnail-3x2-ss.jpg)
बाबा बासुकीनाथ मंदिर खुला
देखें पूरी खबर
इसे भी पढे़ं:- निजी अस्पताल में कोरोना इलाज के लिए तय हुआ दर, तीन कैटेगरी में बांटे गए जिले
पंडा धर्मराक्षणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने कहा कि मंदिर खुल जाने से हम लोगों में और श्रद्धालुओं में काफी हर्ष है, नियम पूर्वक ही सही, लेकिन श्रद्धालुओं को बाबा का दर्शन तो होगा, हम लोग श्रद्धालुओं को नियमपूर्वक यहां दर्शन करने की व्यवस्था करेंगे.