झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका के मजदूर की मध्यप्रदेश में ट्रेन से गिरकर मौत, पत्नी ने सीएम से लगाई शव मंगवाने की गुहार - ट्रेन से गिरने से रूपलाल हांसदा की मौत

दुमका के सुगनीबाद गांव की रहने वाली एलंती मुर्मू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपने पति के शव को मध्यप्रदेश से मंगवाने की गुहार लगाई है. एलंती मुर्मू का पति रूपलाल हांसदा गुजरात से घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान वह मध्यप्रदेश में ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

worker-of-dumka-fell-from-train-in-madhya-pradesh
मजदूर की मौत

By

Published : Dec 21, 2020, 10:57 PM IST

दुमका:जिले केजामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव की रहने वाली एलंती मुर्मू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जामा विधायक सीता सोरेन से अपने पति रूपलाल हांसदा के शव को मध्यप्रदेश से मंगवाने की गुहार लगाई है. एलंती मुर्मू ने झामुमो के मीडिया प्रभारी उदयकांत यादव के माध्यम से आवेदन देकर सीएम से अपने पति के शव को सुगनीबाद गांव मंगवाने की गुहार लगाई है.

इसे भी पढे़ं: दुमका: अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

मध्यप्रदेश में ट्रेन से गिरने से रूपलाल हांसदा की मौत

एलंती मुर्मू ने बताया कि उसका पति रूपलाल हांसदा चार महीने पहले मजदूरी करने के लिए गुजरात गया था, वहां से कुछ दिन पहले घर वापस लौटने के क्रम में मध्यप्रदेश के टंडवा जिले में ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण रुपलाल के शव को मध्यप्रदेश से नहीं लाया जा सका है, शव जेवरा थाना में पोस्टमार्टम के बाद रखा हुआ है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details