दुमका: जिले के पहाड़िया समुदाय बहुल गांव में महिलाओं को हस्तशिल्प का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह जानकारी दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दी है. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पहाड़िया बहुल गांव में 15-15 महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें 30 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. पहाड़िया समाज के लोगों को भी बाली फुटवेयर के तहत चप्पल निर्माण करने का प्रशिक्षण प्रदान करें.
दुमका: पहाड़िया गांव में महिलाओं को हस्तशिल्प का दिया जाएगा प्रशिक्षण - दुमका में महिलाओं को हस्तशिल्प का दिया जाएगा प्रशिक्षण
दुमका में पहाड़िया समुदाय बहुल गांव में महिलाओं को हस्तशिल्प का प्रशिक्षण दिया जाएगा. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पहाड़िया बहुल गांव में 15-15 महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें 30 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:सास और बहू ने मिलकर बनाया 'गुरु चेला' एप, शिक्षकों और छात्रों की राह की आसान
खजूर के पत्ते से निर्मित फुटवियर भी बनाने का भी प्रशिक्षण दिए जाने की योजना है. उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण कर चुकी बच्चियां भी अगर सिलाई का कार्य सीखना चाहती हो तो उन्हें भी प्रशिक्षण दिया जाए. प्रशिक्षण देने का कार्य इसाफ संस्थान द्वारा किया जाएगा. जामा, काठीकुंड और हरिपुर के शगुन सूतम केंद्र में महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी केंद्रों पर अगर मशीन मरम्मती की जरूरत हो तो इसे जल्द से जल्द पूरा कर लें. स्कूल ड्रेस बनाने से संबंधित जो भी कार्य इन केंद्रों को प्राप्त हुए हैं और कोविड-19 के कारण पूर्ण नहीं हो सके हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए.