दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड कार्यालय में पहुंची ग्रामीण इलाके की महिलाएं लॉकडाउन के वजह से कई परेशानियों का सामना कर रही है. लॉकडाउन में गरीबों को काफी परेशानी उठना पड़ रहा है. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में लोग खाद्य सामग्री के लिए तरस रहे हैं.
दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के काली चूहा गांव से लगभग 30 की संख्या में महिलाएं खाद्य सामग्री के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंची. इन लोगों का कहना था. 'हमें इस लॉकडाउन की अवधि में कहीं से अनाज नहीं मिला है. हम लोग मुखिया के पास कई बार गए लेकिन निराशा हाथ लगी. थक हार कर आज हम लोग यहां आए हैं.'