झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में महिलाओं के हाथ चढ़ गए दारोगा साहब, हो गई खूब पिटाई! - थाना प्रभारी की पिटाई

दुमका में लोगों को समझाने गए थानेदार साहब उनके गुस्से के शिकार हो गए. मिलीभगत का आरोप लगाकर महिलाओं ने उनकी जमकर पिटाई कर दी.

जख्मी बैल

By

Published : Jul 18, 2019, 7:44 AM IST

दुमका: जिले के मसानजोर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह महिलाओं के आक्रोश का शिकार हो गए. महिलाओं ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. किसी तरह वो अपनी जान बचाकर वहां से भागे.

महिलाओं के हाथ चढ़ गए दारोगा
दरअसल सिउड़ी मार्ग पर मसानजोर थाना क्षेत्र के बागनल गांव में तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बैल को धक्का मार दिया. इससे बैल बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना के बाद कार को ग्रामीणों ने घेर लिया और मुआवजे की मांग करने लगे.सूचना पाकर मसानजोर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने मुआवजा राशि का भुगतान तत्काल करवाने का दबाव बनाया. इसी दौरान चालक दुर्घटनाग्रस्त कार को लेकर भाग खड़ा हुआ.जिससे वहां मौजूद महिलाएं आक्रोशित हो गईं. थाना प्रभारी को घेर लिया और जमकर पिटाई की. महिलाओं ने थानेदार पर कार वाले को भगाने का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details