झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में महिला के साथ दुष्कर्म, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

दुमका के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. इस मामले में पुलिस ने महिला का बयान लिया, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं महिला की भी मेडिकल जांच करवाई गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Woman raped in Dumka
महिला के साथ दुष्कर्म

By

Published : Mar 18, 2021, 10:29 PM IST

दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. इस मामले में महिला ने मरनाडीह गांव के मुनु मंडल और रमेश मोहली के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला की मेडिकल जांच कराई है. बुधवार को महिला के बयान पर दोनों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढे़ं:दुमकाः विधवा महिला से सामूहिक दुष्कर्म, 3 आरोपी गिरफ्तार

महिला ने पुलिस को बताया कि पति के मिजोरम में काम करने की वजह से वह बेटे के साथ घर पर रहती है, उसके नाम से प्रधानमंत्री आवास बनाया जा रहा है, मंगलवार की दोपहर दोनों आरोपित अचानक घर पर आ गए, मुनु ने जियोटैग करने के बहाने घर के अंदर ले गया और दुष्कर्म किया, किसी प्रकार वह जान बचाकर दरवाजा खोलकर बाहर निकली, मुनु ने यह बात किसी को नहीं बताने को भी कहा. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details