झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: आपसी विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या - दुमका न्यूज

दुमका के शिकारीपाड़ा थाना (Shikaripada Police Station) क्षेत्र में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद था. इस विवाद की वजह से पति ने पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया है.

woman murder in Dumka
दुमका में घर में मिली महिला का शव

By

Published : Apr 2, 2022, 8:01 PM IST

दुमकाः शिकारीपाड़ा प्रखंड के खड़ीपहाड़ी गांव की फूलमणि रानी का शव उसके घर में मिला है. घर में शव मिलते ही आपसास के इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना शिकारीपाड़ा थाना (Shikaripada Police Station) को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीणों ने बताया कि फुलमणि का चेहरा काला पड़ा गया है. शव देखने से ऐसा लगता है कि उसकी हत्या कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंःदुमका में शराबी शख्स ने कर दी पड़ोसी की हत्या, कहा- मेरी पत्नी को क्यों छिपाया

पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि फुलमणि और उसके पति के बीच विवाद चल रहा था. इस विवाद की वजह से प्रतिदिन लड़ाई झगड़ा होती रहती थी. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की सुबह से पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहा था. इस विवाद के दौरान ही पति पूरन ने पत्नी की हत्या कर दी और भाग गया. पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही प्रत्येक बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है. जांच प्रक्रिया पूरी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details