दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बड़घट्टा गांव में तड़के सुबह एक जंगली हाथी ने घर में सो रही एक महिला को कुचल कर मार डाला. घटना की सूचना पर वनरक्षी ने बताया कि मृतका के परिजनों को वन विभाग की ओर से चार लाख रुपये मुआवजा के तौर पर दिया जाएगा.
दुमका में जंगली हाथी ने महिला को कुचला, वन विभाग देगा मुआवजा - जंगली हाथी ने महिला को कुचला
दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बड़घट्टा गांव में एक जंगली हाथी ने एक महिला को कुचल कर मार डाला. घटना की सूचना पर वन विभाग की ओर से चार लाख रुपये मुआवजा के तौर पर दिए जाने की बात कही गई है.
दुमका में जंगली हाथी ने महिला को कुचल कर मार डाला
ये है पूरी घटना
ग्रामीणों की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतका मेला सोरेन के टोले में शादी थी और लोग बारात गए हुए थे. ऐसे में मेला सोरेन अपने एक रिश्तेदार मरियम के घर सोने आ गई थी. इसी बीच लगभग सुबह चार बजे एक जंगली हाथी ने उन दोनों पर हमला कर दिया. मरियम तो भागने में सफल हो गई लेकिन मेला सोरेन को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला. फिलहाल घटना की सूचना पर अंतिम संस्कार के लिए कुछ राशि विभाग की ओर से दी जाएगी.