झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident In Dumka: सड़क दुर्घटना में महिला होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल, ड्यूटी पर जा रही थी बासुकीनाथ - स्पीड ब्रेकर के पास स्कूटी अनियंत्रित हो गई

दुमका में सड़क दुर्घटना में एक महिला होमगार्ड जवान गंभीर रूप घायल हो गई हैं. जानकारी के अनुसार महिला होमगार्ड जवान की ड्यूटी श्रावणी मेला बासुकीनाथ में लगी है. महिला जवान काठीकुंड से अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी जा रही थी. इसी दौरान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-July-2023/jh-dum-01-hadsa-10033_25072023112721_2507f_1690264641_832.jpg
Woman Home Guard Jawan Seriously Injured

By

Published : Jul 25, 2023, 1:05 PM IST

दुमकाःश्रावणी मेला बासुकीनाथ में ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त महिला होमगार्ड जवान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. महिला होमगार्ड जवान फूल कुमारी मरांडी ड्यूटी पर पति के साथ स्कूटी से जा रही थी. इसी क्रम में जामा थाना क्षेत्र के दुमका-बासुकीनाथ मार्ग पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं. गंभीर हालत में घायल महिल होमगार्ड जवान को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहं उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Dumka: दुमका में दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौत, दूसरा ट्रक चालक दुर्घटना के बाद फरार

स्कूटी के अनियंत्रित होने से हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार फूल कुमारी मरांडी पाकुड़ जिला में कार्यरत हैं और वर्तमान में उनकी ड्यूटी बासुकीनाथ श्रावणी मेले में लगी है. इस दौरान वह अपने मायके काठीकुंड से ड्यूटी आ रही थी. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह फूल कुमारी अपने पति सुभाष हेम्ब्रम के साथ स्कूटी पर सवार होकर बासुकीनाथ जा रही थी. स्कूटी सुभाष चला रहा था. इसी दौरान सड़क पर स्पीड ब्रेकर के पास स्कूटी अनियंत्रित हो गई. जिसमें फूलकुमारी काफी दूर जा गिरी और उसका सिर पत्थर से टकरा गया. इस कारण वह वहीं बेहोश हो गई. हालांकि दुर्घटना में उनके पति बाल-बाल बच गये और अगल-बगल के लोगों की मदद से पत्नी को उठाकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया.

अस्पताल में चल रहा है घायल होमगार्ड जवान का इलाज:घायल महिला होमगार्ड जवान फूलकुमारी मरांडी का इलाज फिलहाल फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सक लगातार उनकी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं. चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल घायल महिला होमगार्ड जवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details