झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दहेज लोभियों ने नवविवाहिता की ली जान, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - राखी देवी की मौत जहर खाने से हो गई

दुमका के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के में एक नवविवाहिता की जान दहेज के लोभियों ने ले ली. मंगलवार सुबह राखी देवी की मौत जहर खाने से हो गई. राखी की शादी सालभर पहले ही बाघमारी गांव निवासी रमेश यादव से हुई थी. महिला के मायके वालों ने इसे हत्या का मामला बताया है.

Woman dies of poisoning in dumka
शव के साथ परिजन

By

Published : Feb 25, 2020, 8:22 PM IST

दुमका:जिले केसरैयाहाट थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव में मंगलवार को जहर खाने से एक महिला की मौत हो गई है. महिला की मौत के बाद उसके मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बाघमारी निवासी राखी देवी की मौत मंगलवार को जहर खाने से हो गई. मायके वालों ने बताया कि राखी की शादी सालभर पहले बाघमारी गांव निवासी रमेश यादव के साथ हुई थी. लेकिन दहेज के लिए राखी को उसके पति रमेश यादव और ससुर दया यादव के साथ पूरे ससुराल वाले मिलकर प्रताड़ित करते थे. इसी क्रम में मंगलवार को ससुराल वालों ने उनकी बेटी को जहर देकर मार डाला. सरैयाहाट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज दिया है.

और पढ़ें- पलामू में 11वें दिन भी वकीलों का न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी, आम सभा में बहिष्कार जारी रखने का निर्णय

घटना के बाद सरैयाहाट पहुंचे राखी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को उसके ससुराल वालों ने जहर देकर मारा है. महिला के परिजनों ने बताया कि ससुराल वाले दहेज के लिए राखी देवी को 6 महीना से प्रताड़ित कर रहे थे. बीते कुछ दिनों से दहेज में पीड़िता के ससुराल वाले पलंग, टीवी और गोदरेज की मांग कर रहे थे, जिससे वह परेशान हो चुकी थी. राखी के मायके वालों ने बताया कि उसके पिता एक गरीब किसान हैं और ससुराल वालों की मांग को पूरी नहीं कर सकते थे. इसको लेकर महिला के परिजनों ने सरैयाहाट थाना में ससुराल वालों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details