दुमकाः जामा थाना क्षेत्र के दुमका मसलेया मुख्या मार्ग के बेदीया मोड़ के पास शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी गंभीर रुप से घायल हो गयी है.
उसे इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार दुमका मुफ्सिल थाना क्षेत्र के सरुआकी रहने वाली फुल मुनी हसदा अपने पैतृक गांव मसलेया स्कूटी से बेटी के साथ जा रही थी.