दुमकाः जिले के जामा थाना क्षेत्र के हेठ रंगनी गांव में 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान हेठ रंगनी गांव की समाजसेविका द्रोपदी देवी उर्फ धुरिया देवी की रूप में की गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दुमकाः 11 हजार हाई टेंशन तार की चपेट में आने से महिला की मौत - दुमका में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से महिला की मौत
दुमका में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक समाजसेविका की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
इसे भी पढ़ें-कोडरमा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर झुलसा, अस्पताल में कराया भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह और एसआई रवि शंकर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. मृतका की बहू रूपा देवी ने बताया कि घर में शादी का कार्यक्रम था. धुरिया देवी मंडप के लिए बांस काटने के लिए गई थी. मौके पर पहले से गिरे ग्यारह हजार हाई टेंशन तार की चपेट में महिला आ गई. जिससे उनकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटना घटित हुई.