दुमका: जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पोड़ा बसोरिया गांव स्थित एक पत्थर खदान में एक महिला का शव (Woman Dead body found in stone quarry) पानी में तैरता बरामद किया गया है. महिला की पहचान बेटीसूरी मरांडी (40 वर्ष) के रूप में की गई है. जो शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ही पहाड़पुर गांव की रहने वाली थी.
यह भी पढ़ें:कोडरमा के नवलशाही में खदान हादसा, खाई में गिरा हाईवा, चालक की मौत
दो दिनों से थी लापता:बंद पत्थर खदान में जिस महिला का शव बरामद किया गया है, उसके संबंध में परिजनों का कहना है कि बेटीसूरी नशे की आदि थी. दो दिन पूर्व घर से निकली थी. बाद में हम लोगों ने काफी खोजबीन की पर पता नहीं चला. हमें यह जानकारी मिली कि एक अज्ञात महिला का शव हमारे गांव से थोड़ी दूर पर खदान में है तो हमलोग यहां आए. अब वह कैसे खदान में चली गई. हम नहीं कह सकते.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया:फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही है. साथ ही मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.