दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के काली चुवा गांव की रहने वाली महिला ने अपने ही घर पर आत्माहत्या कर ली. महिला ने रस्सी से फांसी लगा ली. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
गांव के लोगों ने शिकारीपाड़ा थाने में मामले की जानकारी दी. खबर मिलते ही थाना प्रभारी अपने सहयोगी के साथ पंहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया.
पढ़ें-विशाखापट्टनम : केमिकल प्लांट से जहरीली गैस लीक, आठ लोगों की मौत, 1000 से अधिक बीमार
थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक वकार हुसैन ने बताया कि मुझे गांव से एक आदमी ने मामले की जानकारी फोन पर दी. मैं अपने सहयोगी के साथ पंहुचा. घटनास्थल पर महिला शव था, जो रस्सी से लटक रहा था. शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की छानबीन जारी है.