झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: पत्नी ने पति और उसकी महिला मित्र को पीटा, थाने पहुंचा मामला - पत्नी ने पति को पिटा

दुमका कोर्ट परिसर में शुक्रवार को एक महिला ने अपने पति और उसकी महिला मित्र की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद घंटों देरी तक कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का महौल बना रहा. जिसके बाद पिड़ित पति ने पत्नी के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कराया.

थाने पहुंचा मामला

By

Published : Sep 13, 2019, 9:49 PM IST

दुमका: जिले के सिविल कोर्ट परिसर में शुक्रवार को अंजू सोरेन नामक महिला ने अपने पति और उसकी महिला मित्र की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने में अंजू के भाई और अन्य मायकेवालों ने भी अंजू की मदद की.

देखें पूरी खबर

पड़ित पति ज्योतिन हेम्ब्रम और उसकी महिला मित्र शर्मिला ने घटना को लेकर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पूरे मामले को लेकर ज्योतिन की पत्नी अंजू सोरेन का कहना है कि उसका पति अपने महिला मित्र शर्मिला के साथ शादी करने के लिए शुक्रवार को जिला कोर्ट में आया था, लेकिन उसे इसकी जानकारी समय पर मिल गई. जिससे ऐसा नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें:- कोडरमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू, DC ने किया निरीक्षण

कोर्ट परिसर में पत्नी और उसके परिवार वालों के हाथों पीटने के बाद ज्योतिन ने कहा कि वह कोर्ट में शादी करने के नीयत से नहीं आया था. उसपर उसकी पत्नी झूठा आरोप लगा रहीं है. वहीं, ज्योतिन के महिला मित्र शर्मिला ने कहा कि वह आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए ज्योतिन के साथ यहां आई थी, लेकिन अंजू सोरेन ने उसपर गलत आरोप लगाकर बूरी तरह से पिटाई कर दी. इधर पिटाई के बाद दोनों पिड़ित नगर थाना पहुंच कर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details