झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ी, अपराधियों पर होगी पैनी नजर

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस इलाके में चेकपोस्ट की संख्या बढ़ा दी गई है. अपराधियों पर पैनी नजर होगी.

West Bengal Panchayat elections
West Bengal Panchayat elections

By

Published : Jul 5, 2023, 6:50 PM IST

दुमका: पश्चिम बंगाल में 08 जुलाई को पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं. दुमका जिला का रानीश्वर और शिकारीपाड़ा प्रखंड पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला की सीमा पर है. ऐसे में बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है.

दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने दी जानकारी:आठ जुलाई को होने वाले पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव को लेकर दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि बीरभूम के एसपी राज नारायण मुखर्जी के साथ एक मीटिंग की गई. इस मीटिंग में इस बात पर सहमति बनी कि बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करनी है. दुमका-बीरभूम जिला के सीमावर्ती इलाके शिकारीपाड़ा प्रखंड के मलूटी, हरिपुर के साथ रानीश्वर प्रखंड के महेशखाला और आसन बनी में पहले से जो पुलिस पोस्ट है उसकी सुरक्षा तो बढ़ाई जाएगी ही साथ ही साथ मतदान के एक दिन पूर्व 07 जुलाई को कई स्थानों पर अतिरिक्त चेकिंग पोस्ट लगाए जाएंगे. बॉर्डर इलाके के जो क्रिमिनल्स हैं उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और गतिविधि संदिग्ध होने पर धरपकड़ की जाएगी. बॉर्डर से होकर गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग अभियान जारी रहेगा. एसपी ने कहा कि बीरभूम के एसपी को हमने यह आश्वस्त किया है कि हमारे जिले के सीमा पर सिक्योरिटी काफी दुरुस्त रहेगी.

दुमका से 30 बसें भेजी जाएगी पश्चिम बंगाल के चुनाव के लिए:इधर, बीरभूम जिला की मांग पर दुमका से 30 बसों को पश्चिम बंगाल के चुनाव कार्य में शामिल होने के लिए भेजा जा रहा है. इस बाबत दुमका के जिला परिवहन पदाधिकारी पी बारला ने बस ऑनर एसोसिएशन के साथ एक बैठक की. डीटीओ ने जानकारी दी है कि पचास ऐसे वाहन जिनके पास पश्चिम बंगाल और दुमका का परमिट है उन्हें पहले ही चुनाव कार्य में लगाया जा चुका है. जबकि बीरभूम जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त बसों की मांग की गई थी. ऐसे में बस ऑनर एसोसिएशन के साथ बैठक कर 30 बसों को भेजने का निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details