दुमका: दुमका में झमाझम बारिश ने स्थानीय निकाय की व्यवस्थाओं की कलई खोल कर रख दी है. पिछले कई दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश के बाद शुक्रवार रात 3 घंटे के तेज बारिश ने शहर के लोगों के सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया. दुमका शहर के निचले इलाके में बसे बक्शी बांध मोहल्ले में हदहदिया नाले का पानी प्रवेश कर गया. कई घरों में घुटने तक पानी भर गया है. इसमें सारे घरेलू सामान डूब गए. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है हालांकि अब तक प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है.
बारिश से हर साल होता है जलभराव
बता दें कि शहर के इस बक्शी बांध इलाके में हजारों की संख्या में लोग रहते हैं. कई बार तेज बारिश से यहां घरों में पानी भर जाता है. दरअसल, इस हदहदिया नाले से ही शहर का गंदा पानी बहता है. विशेषज्ञों का कहना है कि यहां जलभराव की एक बड़ी वजह नाले के पाट क्षेत्र में अतिक्रमण भी है. लोगों ने यहां बेतरतीब ढंग से मकान बना लिए हैं, जो उनके लिए अब मुसीबत का सबब बना है. इस वजह से जब भी भारी बारिश होती है, लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
24 जून तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना