झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: 3 महीने से खराब है जलमीनार, पानी के लिए तरस रहे लोग - Water tower deteriorated for 3 months

दुमका के चुटोनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालु पीने के पानी के लिए तरस जाते हैं. इस मंदिर में आए श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि मंदिर में लगा जल मीनार तीन महीने से बंद पड़ा है.

चुटोनाथ मंदिर

By

Published : Nov 10, 2019, 9:37 AM IST

दुमका: जिले के जामा प्रखंड अंतर्गत बेदिया पंचायत स्थित चुटोनाथ मंदिर परिसर में पानी की गंभीर समस्या है. मंदिर में लगा सोलर जल मीनार भी तीन महीने से बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में कई जिलों से आए श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, पीएचडी विभाग को कई बार लिखित सूचना देने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार चुटोनाथ मंदिर परिसर में हर दिन देवघर, गोड्डा, भागलपुर, दुमका, जामताड़ा आदि कई जिलों से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं. वहीं श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर परिसर में पानी की काफी समस्या है. मंदिर परिसर में लगा सोलर चलित जल मीनार भी तीन महीने से बंद पड़ा हुआ है.

ये भी देखें- खराब मौसम की वजह से कोलकाता जाने वाली कई विमाने रद्द, यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रोका गया विमान

स्थानीय लोग का कहना है कि पीएचईडी को कई बार लिखित सूचना देने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को पीने के पानी के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वहीं, स्थानीय सिंह राय हेंब्रम ने बताया कि यहां चापाकल भी है लेकिन चबूतरा टूटा हुआ है. एक कुआं है, जो गंदगी से भरा हुआ है. जिससे काफी परेशानी स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details