दुमका: जिले के जामा प्रखंड अंतर्गत बेदिया पंचायत स्थित चुटोनाथ मंदिर परिसर में पानी की गंभीर समस्या है. मंदिर में लगा सोलर जल मीनार भी तीन महीने से बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में कई जिलों से आए श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, पीएचडी विभाग को कई बार लिखित सूचना देने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
जानकारी के अनुसार चुटोनाथ मंदिर परिसर में हर दिन देवघर, गोड्डा, भागलपुर, दुमका, जामताड़ा आदि कई जिलों से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं. वहीं श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर परिसर में पानी की काफी समस्या है. मंदिर परिसर में लगा सोलर चलित जल मीनार भी तीन महीने से बंद पड़ा हुआ है.