दुमका: झारखंड की उपराजधानी में पिछले 5 महीने से बारिश नहीं हुई है. नवंबर 2020 में हल्की बारिश हुई थी, उसके बाद से आज तक बारिश नहीं हुई है. ऐसे में लगभग दुमका की सभी नदियां जैसे मयूराक्षी, मोतीहारा, ब्राह्मणी पूरी तरह से सूख चुकी है. भूमिगत जल का स्तर भी नीचे चला गया है. तालाब में भी पानी नहीं है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें-जलसंकट से जूझ रहे नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात जवान, कैंप के बाहर नहाने को मजबूर
पानी ना मिलने से किसान परेशान
दुमका में जलाशयों के सूखने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है. वर्तमान समय में किसानों ने अपने खेतों में सब्जी लगाया है, पर ढंग से खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. कई ऐसे खेत भी हैं, जिसे परती छोड़ दिया गया है. संथाल परगना के सबसे वरीय कृषि पदाधिकारी कृषि सहायक निदेशक अजय कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पानी की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है, क्योंकि पिछले 5 महीने से बारिश नहीं हुई है. ऐसे में पानी बचाने की जरूरत है, नहीं तो पीने के पानी की भी मुश्किल हो जाएगी.