दुमका: जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर अच्छी बारिश हो रही है. इससे एक और कृषि कार्य को तो काफी फायदा पहुंच रहा है. लेकिन दूसरी ओर इस बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की कुव्यवस्था को उजागर कर दिया है. सड़कों पर जल जमाव की स्थिति है. वहीं निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है. कुल मिलाकर शहरी क्षेत्र के हजारों लोग परेशान हैं.
यह भी पढ़ें:भारी बारिश के कारण ट्रैक हुआ क्षतिग्रस्त, बरकाकना सांकी रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचलन किया गया बंद
सड़कों पर जल जमाव की स्थिति: झारखंड की उपराजधानी दुमका में पिछले तीन दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. ग्रामीण क्षेत्र के लिए तो बड़ा वरदान है, क्योंकि धान की फसल के लिए यह पानी काफी आवश्यक था पर इस बारिश ने शहरी क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम की बदहाली उजागर कर दी है.
शहर के कई सड़कों पर जल जमाव की स्थिति है. खास तौर पर दुधानी क्षेत्र जहां जनसंख्या का घनत्व काफी अधिक है, उस इलाके में कई सड़कों पर छोटे-छोटे तालाब बन चुके हैं. इस वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
निचले इलाकों के घरों में घुसा पानी: इस लगातार बारिश की वजह से शहर के बक्शी बांध इलाके के एक दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस गया है. इससे घर के काफी सामान खराब हो गए हैं और बीमारी की आशंका उत्पन्न हो गई है.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग: बदहाल ड्रेनेज सिस्टम की वजह से एक तरफ सड़कों पर जलजमाव की स्थिति है. वहीं दूसरी ओर कई घरों में पानी घुस गया है. इससे लोग काफी परेशान है. उनका कहना है कि हम लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. समझ में नहीं आता है, कहां जाएं क्या करें. वे जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
क्या कहते हैं नगर परिषद के अधिकारी: बारिश के पानी से हो रही इस परेशानी को लेकर हमने दुमका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर से बात की. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी घुस गया है. वहां के लोगों की समस्या से हमलोग अवगत हुए हैं और जल्द कोई ठोस उपाय कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.