दुमकाः राज्य की उपराजधानी को भौगोलिक दृष्टिकोण से पठारी इलाका मानते हैं. गर्मी के दिन आते ही यहां के प्राकृतिक जल स्रोत नदी, तालाब और कुएं सूख जाते हैं. इस वर्ष भी यही स्थिति है. ऐसे में गांव में पानी का एकमात्र साधन चापाकल रह जाता है, लेकिन भूगर्भ जल स्तर के नीचे रहने पर उससे भी गर्मी के दिनों में पानी नहीं निकलता है. वहीं काफी संख्या में ऐसे भी चापाकल है जो कई महीनों से खराब हैं. नतीजतन कई गांव में पानी की भीषण समस्या उत्पन्न हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंःबदहाल रासायनिक उर्वरक प्रयोगशाला, विशेषज्ञों के अभाव में 12 वर्ष बाद भी नहीं हो सका चालू
Water Crisis in Dumka: दुमका के लोगों का दर्द, गर्मी की शुरुआत में ही सूखने लगे जलस्रोत, पानी के लिए भटकने को मजबूर
दुमका में गर्मी आते ही पानी की समस्या शुरू हो जाती है. प्राकृतिक श्रोत सूख जाते हैं. सरकारी व्यवस्था भी धरे के धरे रह जाते हैं. विभागीय दावे तो बहुत किए जाते हैं लेकिन आम लोगों की परेशानी कम नहीं होती है.
कई प्रखंड में पानी की समस्याःदुमका के शिकारीपाड़ा, काठीकुंड, मसलिया, जामा और सदर प्रखंड के दर्जनों गांव में पानी की काफी समस्या है. इस वर्ष मार्च माह से ही तापमान लगभग 38 - 40 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा है. अचानक से इस तरह गर्मी बढ़ने से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. सदर प्रखंड के दोमुहानी, राजबांध, श्रीअमड़ा, तेलियाचक, मंझियाड़ा जैसे कई गांव के अधिकांश चापाकल बेकार हो चुके हैं. कुछ से पानी नहीं निकलता तो अधिकांश में तकनीकी खराबी है. कुल मिलाकर लोगों को सही ढंग से पानी नहीं मिल रहा है.
क्या कहते हैं ग्रामीणःहमने कई गांव के ग्रामीणों से बात की. उन्होंने बताया कि पानी की भीषण समस्या है. इससे हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अलग अलग टोलों में जाकर पानी लाते हैं. जिससे हमारा अधिकांश वक्त पानी भरने में ही निकल जाता है. वे सरकार और प्रशासन से पानी की समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं.