झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका का सिवनी गांव, जहां नहीं है एक भी चापाकल, लोग ऐसे बुझाते हैं अपनी प्यास - jharkahnd news

दुमका के जरमुंडी प्रखंड के सिवनी गांव में लोगों को पीने के पानी को लेकर काफी परेशानी हो रही है. गांव में एक भी चापाकल नहीं है और कुआं भी लगभग सूख चुका है. लोग किसी तरह अपना गुजर-बसर करने को मजबूर हो गए हैं.

सूखा कुआं

By

Published : Jul 2, 2019, 2:52 PM IST

दुमका: जिला के जरमुंडी प्रखंड के गर्दा अमरा कुंडा पंचायत के अंतर्गत सिवनी गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही है. गांव के लोगों का कहना है कि न तो कुएं में पानी अच्छा है, न ही एक भी चापाकल है.

कुएं का पानी भी अब सूख चुका है जिसमें साफ पानी होने की तो कोई गुंजाइश ही नहीं है. ऐसे में कुएं का पानी पीना किसी बीमारी को न्योता देने से कम नहीं.

वीडियो देखें

शिकायतें कई, कार्रवाई नहीं

हालांकि ग्रामीणों ने कई बार प्रखंड के अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है.

वहीं, बीडीओ कुंदन भगत ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा उन्हें आवेदन दिया गया था, जिसे जांच के लिए पेयजल कार्यपालक अभियंता के पास भेजा गया है. जल्द ही इसपर एक्शन लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details