झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: वार्ड पार्षदों ने दिया एक दिवसीय धरना, वाटर कनेक्शन चार्ज में वृद्धि को लेकर नाराज - दुमका नगर परिषद उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल

दुमका नगर परिषद उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल सहित 21 वार्ड के पार्षदों ने एक दिवसीय धरना दिया. ये सभी जल संयोजन शुल्क में वृद्धि को लेकर नाराज हैं. नगर परिषद के वार्ड कमिश्नर नगर उपाध्यक्ष विनोद लाल ने कहा कि दुमका काफी पिछड़ा इलाका है और यहां की जनता किसी तरह पानी बिल दे पाती है, सरकार द्वारा इस तरह का जल संयोजन में वृद्धि कहीं से उचित नहीं है.

ward-councilors-protest-in-dumka
एक दिवसीय धरना

By

Published : Mar 22, 2021, 6:29 PM IST

दुमका:नगर परिषद परिसर में दुमका नगर परिषद के उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल सहित 21 वार्ड के पार्षदों ने नगर विकास विभाग के जल संयोजन शुल्क में वृद्धि के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया. दुमका नगर क्षेत्र में शहरी जलापूर्ति के माध्यम से नगर परिषद द्वारा जनता को जल उपलब्ध कराया जाता है.

वार्ड पार्षदों का धरना

इसे भी पढे़ं: दुमकाः सांसद सुनील सोरेन वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश

झारखंड नगर विकास विभाग ने जल कनेक्शन चार्ज में कई गुना वृद्धि की है, जिसमें प्रत्येक एक हजार वर्ग फुट कनेक्शन पर 7 हजार रुपया और उससे अधिक पर दोगुना कनेक्शन चार्ज लिया जाएगा. वहीं पानी लेने वाले लोगों को नियमित जल बिल देने की बात कही गई है. जिनका भी बकाया 2 महीने से ऊपर होगा, उनका जल कनेक्शन काट दिया जाएगा, साथ बकाया बिल पर चक्रबृद्धि बयाज भी लेने का प्रवधान किया गया है. जब वर्तमान जल कनेक्शन पर 4 हजार चार्ज लिया जाता है.


क्या कहते हैं नगर परिषद उपाध्यक्ष
जल संयोजन वृद्धि को लेकर नगर परिषद के वार्ड कमिश्नर नगर उपाध्यक्ष विनोद लाल ने कहा कि दुमका काफी पिछड़ा इलाका है और यहां की जनता किसी तरह पानी बिल दे पाती है, सरकार द्वारा इस तरह का जल संयोजन में वृद्धि कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि मूल्य वृद्धि को लेकर सरकार ने हमारी राय तक नहीं ली, अगर सरकार इसको वापस नहीं लेती है, तो आने वाले समय में नगर परिषद के जनप्रतिनिधि आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details