दुमकाः जिले में पांचवे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. मतदान के प्रति वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वोटरों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बताया कि वो किन मुद्दों को लेकर वोटिंग कर रहे हैं.
दुमकाः मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह, जानें क्या हैं उनके मुद्दे - दुमका में पांचवे चरण का मतदान जारी
दुमका में पांचवे चरण के तहत मतदान जारी है. सुबह से मतदाता अपने बूथों पर जाकर मतों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोगों ने बताया क्या है उनके चुनावी मुद्दे.
मतदाता
मतदाताओं ने ईटीवी भारत से कहा कि वे चाहते हैं कि उनका जनप्रतिनिधि उनके लिए स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ आधारभूत संरचना की बेहतर व्यवस्था करे. कुछ वोटर ऐसे भी थे जिन्होंने पहली बार मतदान किया. उनका कहना है कि आज आधुनिक तकनीक का युग है तो हमारा विधायक ऐसा होना चाहिए जो टेक्नोलॉजी का यूज करते हुए विकास कार्यों को गति दे.