दुमका: जिले में कोरोना की तीसरी लहर काफी तेजी से अपना पांव पसार रही है. इसके बावजूद झारखंड की उपराजधानी दुमका में लोग इसके खतरे को नजरअंदाज कर रहे हैं. शहर में अधिकांश इलाके में लोग अब भी बिना मास्क नजर आ रहे हैं. बाजार हो या हाट सभी जगह कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन खुलेआम किया जा रहा है.
दुमका में नहीं थम रही है लोगों की लापरवाही, जमकर हो रहा है कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन - dumka news
दुमका में कोरना की तीसरी लहर रफ्तार पकड़ चुकी है. मात्र 10 दिनों में कोरोना मरीज की संख्या 8 से 200 के पार पहुंच गई है. लेकिन लोगों की लापरवाही खत्म नहीं हो रही है. बाजार, सड़क सभी जगह कोरोना गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है. लोगों की लापरवाही लोगों पर ही भारी पड़ने का अंदेशा जताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बिना मास्क के निकले तो खैर नहीं! बीच सड़क पर ही मिलेगी ऐसी सजा
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
दुमका में भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ रही है. खासतौर पर सब्जी मार्केट जहां काफी भीड़ रहती है वहां न तो दुकानदार मास्क पहने हुए हैं और न ही ग्राहक मास्क पहनकर सामान खरीदने पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही जिले में प्रतिदिन कहीं न कहीं साप्ताहिक हाट लगता है. जहां पड़ोस के अन्य जिलों से भी लोग पहुंचते हैं. ऐसे में यहां संक्रमण होने का खतरा ज्यादा होता है. लेकिन यहाँ भी लोगों को कोरोना की कोई परवाह नहीं है.