झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में नहीं थम रही है लोगों की लापरवाही, जमकर हो रहा है कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन - dumka news

दुमका में कोरना की तीसरी लहर रफ्तार पकड़ चुकी है. मात्र 10 दिनों में कोरोना मरीज की संख्या 8 से 200 के पार पहुंच गई है. लेकिन लोगों की लापरवाही खत्म नहीं हो रही है. बाजार, सड़क सभी जगह कोरोना गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है. लोगों की लापरवाही लोगों पर ही भारी पड़ने का अंदेशा जताया जा रहा है.

Negligence regarding Corona in Dumka
दुमका में कोरोना को लेकर लापरवाही

By

Published : Jan 8, 2022, 10:54 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 11:03 PM IST

दुमका: जिले में कोरोना की तीसरी लहर काफी तेजी से अपना पांव पसार रही है. इसके बावजूद झारखंड की उपराजधानी दुमका में लोग इसके खतरे को नजरअंदाज कर रहे हैं. शहर में अधिकांश इलाके में लोग अब भी बिना मास्क नजर आ रहे हैं. बाजार हो या हाट सभी जगह कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन खुलेआम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिना मास्क के निकले तो खैर नहीं! बीच सड़क पर ही मिलेगी ऐसी सजा

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
दुमका में भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ रही है. खासतौर पर सब्जी मार्केट जहां काफी भीड़ रहती है वहां न तो दुकानदार मास्क पहने हुए हैं और न ही ग्राहक मास्क पहनकर सामान खरीदने पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही जिले में प्रतिदिन कहीं न कहीं साप्ताहिक हाट लगता है. जहां पड़ोस के अन्य जिलों से भी लोग पहुंचते हैं. ऐसे में यहां संक्रमण होने का खतरा ज्यादा होता है. लेकिन यहाँ भी लोगों को कोरोना की कोई परवाह नहीं है.

देखें वीडियो
जिले में 200 के पार कोरोना मरीजदुमका में कोरोना को लेकर लापरवाही की वजह से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 10 दिन पहले तक जिले में सिर्फ 8 मरीज थे लेकिन अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है. इसके बावजूद लोगों द्वारा कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी समझ से परे है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग बस पड़ाव , रेलवे स्टेशन , प्रमुख चौक चौराहों पर कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है कि लोग कोरोना गाइडलाइन के पालन पर ध्यान दें. क्या कहते हैं स्थानीय लोग कोरोना सुरक्षा नियम को लेकर कुछ लोगों में जागरूकता भी देखी गई. कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस खतरे को महसूस कर रहे थे जबकि कई लोग लापरवाह दिखे. वहीं कुछ लोग ऐसे भी मिले जो प्रशासन से मास्क की मांग कर रहे थे.
Last Updated : Jan 8, 2022, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details