दुमकाःजरमुंडी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बभनडीहा के विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य एवं ग्रामीणों ने दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को विद्यालय में योगदान देने(चार्ज) से रोक दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने उपायुक्त से आरोपी शिक्षक का स्थानांतरण दूसरी जगह करने की भी मांग की.
जरमुंडी प्रखंड के एक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक पर कुछ महीनों पूर्व उनकी पुत्री ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इस मामले में आरोपी शिक्षक को पुलिस ने जेल भिजवा दिया था. इसके बाद आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया था. बाद में शिक्षक ने जैसे-तैसे इस मामले में समझौता किया और जेल से छूटा. बाद में विभाग ने उसका निलंबन वापस ले लिया गया. इसके बाद उसे प्राथमिक विद्यालय बभनडीहा में स्थानांतरित कर दिया गया. इसके लिए शिक्षक को योगदान लेना था पर मामले की जानकारी पर ग्रामीणों ने विरोध कर दिया.