दुमका: सुदूरवर्ती क्षेत्र कदरजोरिया गांव में पेयजल और स्वच्छता विभाग की ओर से लगाया गया चापाकल खराब हो गया है, जिसकी वजह से नीचे टोला में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है.
गांव के सुनील टुडू, साहबलाल बास्की, चन्दर बास्की, जिया बास्की, महादेव बास्की ने बताया कि यह चापाकल बार-बार खराब हो जाता है. विभागीय स्तर पर पाईप बदलने की जरूरत है. इधर ग्रामीणों की शिकायत पर उपप्रमुख इन्द्रकांत यादव ने पेयजल की स्थिति का निरीक्षण किया और विभाग से जल्द चापाकल मरम्मती कराने की मांग की है.
पढ़ें:सरायकेला: कपाली नगर परिषद क्षेत्र में पानी की घोर किल्लत, सीमित जल स्त्रोत पर आश्रित हैं लोग
गांव के लोगों का यह भी कहना है कि घरों में पानी की समस्या आए दिन होती रहती है. गर्मी में ऐसी समस्याएं बार-बार उत्पन्न होती है. बता दें कि गर्मी के दस्तक के साथ ही जगह-जगह पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है. तालाब से नलकूप और चापाकल तक सूखने लगते है. इसके कारण नगर से लेकर ग्रामीण इलाके में पानी की किल्लत शुरू हो जाती है. इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. चिलचिलाती धूप से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. तपिश भरी गर्मी के बावजूद प्रशासन ग्रामीणों को मूलभूत आवश्यकता पेयजल भी मुहैया नहीं करा पा रहा है. खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है.