झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: ओवरलोड दो ट्रकों को ग्रामीणों ने पकड़ा, आए दिन हो रहे हादसे - दुमका में ओवरलोड ट्रकों को लेकर नाराजगी

दुमका जिले में बुधवार को स्टोन चिप्स लदे दो ओवरलोड ट्रकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. बता दें कि ओवरलोड ट्रकों की वजह से सड़के क्षतिग्रस्त हो रही हैं. वहीं इसकी कारण हादसे होते रहते हैं. वहीं ग्रामीणों ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर नाराजगी जाहीर की है.

dumka news
ग्रामीणों ने दुमका में दो ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा.

By

Published : Aug 12, 2020, 10:51 PM IST

दुमका: ओवरलोड ट्रकों की वजह से दुमका में सड़कों को काफी नुकसान हुआ है. सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और इससे जनता परेशान हो चुकी है. ओवरलोडिंग के प्रति लोगों की नाराजगी है.

ग्रामीणों ने पकड़े दो ओवरलोड ट्रक
इसी नाराजगी का असर जिले के गोपीकान्दर थाना क्षेत्र की दुर्गापुर गांव में देखने को मिला है, जहां स्टोन चिप्स से लदे दो ट्रकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है.


इसे भी पढ़ें-दुमका: गड्ढे में तब्दील हुआ बासुकीनाथ-भागलपुर मुख्य मार्ग, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार


जिला प्रशासन कर रही है लगातार कार्रवाई
बता दें कि दुमका जिले में ओवरलोड ट्रकों से हो रहे नुकसान को देखते हुए जिला प्रशासन भी लगातार कार्रवाई कर रहा है. पिछले 1 माह में 100 से अधिक ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details