झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: ग्रामीणों ने राशन डीलर को रंगे हाथ पकड़ा, किया पुलिस के हवाले - बनकाठी गांव

दुमका जिले के बनकाठी गांव में ग्रामीणों ने गेंहू की कालाबाजारी करने वाले राशन डीलर को रंगे हाथ पकड़ा. डीलर को पकड़ने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

Villagers caught red-handed rationing dealer
ग्रामीणों ने राशन डीलर को रंगे हाथ पकड़ा

By

Published : Apr 23, 2020, 9:59 AM IST

दुमका: जिले के सदर प्रखंड के आसनसोल पंचायत के बनकाठी गांव में बीती रात ग्रामीणों ने राशन डीलर मेजला सोरेन को गेहूं कालाबाजारी करते पकड़ा. जहां वह बगल के गांव केन्दपानी गांव के विमल पंजियारा को ऊंची कीमत गेहूँ बिक्री कर रहा था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और राशन डीलर को गिरफ्तार कर लिया.

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
इस मामले के बारे में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जिस के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पहुंच कर डीलर मेजला सोरेन अनाज खरीदने वाले विमल पंजियारा को हिरासत में लिया.

ये भी पढ़ें-IDBI बैंक के असिस्टेंट मैनेजर को जॉब से निकालने का मामला, HC ने शीघ्र नियुक्ति का दिया आदेश

गांव के लोगों ने किया था फोन
मामले के बारे में जानकारी देते हुए मुफस्सिल थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि बनकाठी गांव के लोगों ने फोन किया था कि राशन डीलर दूसरे गांव के एक व्यक्ति को अनाज बेच रहा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही हमने पुलिस भेजी और राशन डीलर को थाने लाकर पूछताछ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details