फेरीवाले की हत्या से पूरे गांव के लोग आक्रोशित, शव के साथ किया सड़क जाम, लाश से लिपट कर रोते रहे परिजन - Dumka News
दुमका में फेरीवाले की हत्या से पूरे गांव के लोग आक्रशित हैं. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ दुमका-गोड्डा मेन रोड जाम कर दिया. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वे शव से लिपट कर रोते रहे. उन्होंने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.
दुमका: जिला के रामगढ़ प्रखंड के डेलीपाथर गांव में एक फेरीवाले महेंद्र साह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही गांव पहुंचा, लोग आक्रोशित हो उठे. उन्होंने रामगढ़ प्रखंड चौक पर सड़क के बीचो बीच शव को रखकर दुमका-गोड्डा मेन रोड जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें:Firing in Dumka: अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की फेरीवाले की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग:मृतक के परिजन और ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आए. उनका कहना था कि घटना के 24 घंटे बीत चुके हैं, इसके बावजूद अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. उनका कहना था कि इस मामले में शिथिलता बरती जा रही है. अगर यही स्थिति रही तो कल थाना और प्रखंड कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा. ग्रामीण इस बात पर अड़ गये कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक हम लोग यहीं बैठे रहेंगे. जाम स्थल पर मृतक की पत्नी, पिता और भाई शव से लिपट कर रो रहे थे.
मौके पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस के अधिकारी: दुमका-गोड्डा मेन रोड जाम होने से माहौल अस्त व्यस्त हो गया. मामले की जानकारी पाकर रामगढ़ के बीडीओ के सिन्हा और थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इधर प्रशासन की ओर से तत्काल सहायता के तौर पर परिजनों को दस हजार रुपये नगद दिए गए. साथ ही पीएम आवास सहित सरकार की जो भी कल्याणकारी योजनाएं हैं, जिसके हकदार मृतक के परिजन हो सकते हैं, उन्हें देने का आश्वासन दिया गया.
जिला परिषद उपाध्यक्ष और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने तुड़वाया जाम: मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल और अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी पहुंच गए. उन्होंने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ मिलकर समझाया बुझाया तो वे थोड़े शांत हुए. परिजन इस बात पर राजी हुए कि जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
एसपी ने कहा- मिल गया है सुराग: इधर दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जिन लोगों ने महेंद्र साह को गोली मारी है, उसका सुराग मिल चुका है और बहुत जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. हालांकि, उन्होंने हो रही कारवाई की विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया.
क्या है पूरा मामला: बुधवार को दुमका के रामगढ़ थाना क्षेत्र के भालसुमर पंचायत के डेलीपाथर पुलिया के समीप बाइक से जा रहे महेंद्र साह नाम के एक फेरीवाले (उम्र करीब 35 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. महेंद्र साह गांव-गांव घूम-घूम कर चिप्स, कुरकुरे, बिस्कुट, लेमनचूस वगैरह बेचा करता था. वह सामान बेचकर जब अपने घर वापस लौट रहा था, तो डेलीपाथर पुलिया के समीप घटना घटी. वह डेलीपाथर गांव का ही रहने वाला था. घटना स्थल से उसके घर की दूरी महज तीन किलोमीटर है.