दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड के ग्राम प्रधानों ने मंगलवार को अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्राम प्रधानों ने लगान वसूली के अधिकार से वंचित किये जाने का विरोध किया. साथ ही अपने पुराने अधिकार को वापस करने की मांग की.
ये भी पढे़ं-शांतिपूर्ण बजट सत्र के लिए सरकार ने विपक्ष से की अपील, 1 महीने के बजट सत्र में 18 दिनों का होगा कार्य दिवस
क्या है ग्राम प्रधान का कहना
ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष लालमोहन राय ने बताया कि एसपीटी एक्ट के प्रावधान के तहत ग्राम प्रधानों को लगान वसूली के अधिकार से वंचित कर, सरकार ऑनलाइन के माध्यम से लगान वसूली कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधान के मूल अधिकारों से उन्हें वंचित किया जा रहा है, जिसका हम लोग पुरजोर विरोध करेंगे अगर सरकार इस पर सुधार नहीं करती है तो हम लोग सड़क पर उतरेंगे, इसलिए हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि हम लोगों का जो पुराना नियम था और हम ग्राम प्रधान मांझी संगठन का जो अधिकार था उसे वापस किया जाए.