झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में विकास उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत, लाभुकों के बीच किया गया परिसंपत्तियों का वितरण - विकास योजनाओं को गति

दुमका में जिला प्रशासन ने सभी प्रखंडों में विकास उत्सव कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत रविवार को सदर प्रखंड से हुई. कार्यक्रम में विधायक बसंत सोरेन और उपायुक्त राजेश्वरी बी ने लाभुकों के बीच चेक, पीएम आवास और अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया.

vikas-utsav-program-started-in-dumka
विकास उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत

By

Published : Jan 17, 2021, 6:03 PM IST

दुमका:जिला प्रशासन ने विकास योजनाओं को गति देने के लिए और जरूरतमंदों को पेंशन, राशन कार्ड जैसी सरकारी लाभ देने के लिए सभी प्रखंडों में विकास उत्सव कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत रविवार को सदर प्रखंड से हुई. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बसंत सोरेन, उपायुक्त राजेश्वरी बी समेत कई अधिकारी और काफी संख्या में आम जनता उपस्थित रहे. इस दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया. वहीं लाभुकों के बीच चेक, पीएम आवास और अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

देखें पूरी खबर



क्या कहा उपायुक्त राजेश्वरी बी ने
अपने संबोधन में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन के सामने आज भी बेहतर पोषण, बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, लोगों का जीवन स्तर को ऊपर उठाने का मामला या फिर कई अन्य गंभीर बीमारियां चुनौती बनी हुई है, कोरोना काल में भी जरूरतमंदों को सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ दिया गया, नए साल में काफी काम किए जाने हैं.

इसे भी पढ़ें: दुमकाः विधायक नलिन सोरेन ने किया दीदी बाड़ी योजना का शुभांरभ, घर में तैयार करना है पोषण वाटिका


बसंत सोरेन ने कहा - राज्य में जनता की सरकार
संबोधन में दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि आम जनता सरकार से बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी, बिजली, पेंशन जैसे लाभ की उम्मीद रखती है, लेकिन पूर्ववर्ती रघुवर सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, आज इस राज्य में जनता की सरकार है. उन्होंने कहा कि आपको अगर पुलिस पदाधिकारी से काम है, प्रशासनिक अधिकारी से काम है और वे नहीं सुनने हैं तो सीधे आकर मुझसे मिलिए आपका काम नहीं रुकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details