झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच सब्जी विक्रेता का दर्द, नहीं हो रही आमदनी - दुमका के बासुकीनाथ सब्जी बाजार

पहले कोरोना की मार और फिर लॉकडाउन व्यापारियों के लिए आर्थिक संकट का कारण बन चुका है. लॉकडाइन के कारण दुमका के बासुकीनाथ सब्जी बाजार में ग्राहकों की कमी के कारण सब्जी दुकानदार काफी परेशान हैं.

Vegetable sellers getting frustrated due to lockdown in dumka
बासुकीनाथ सब्जी बाजार

By

Published : Apr 13, 2020, 11:48 AM IST

लॉकडाउन के बीच सब्जी विक्रेता का दर्द, नहीं हो रही आमदनी

दुमका: लॉकडाउन के कारण बासुकीनाथ सब्जी विक्रेता काफी मायूस है. इस लॉकडाउन में सब्जी दुकानदार का आमदनी भी नहीं हो पा रहा है. दुकानदार बताते है कि सब्जी जिस दाम में लिए है उससे कुछ कम में ही बेच रहे हैं. लॉकडाउन के कारण तय समय सीमा में दुकान खोल कर बंद करना पड़ रहा है. ऐसे में कुछ मुनाफा कमा कर ही संतुष्ट होना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

सब्जी विक्रता का कहना है कि जो सब्जी का उचित रेट होना चाहिए वह अभी नहीं है. कम रेट में सब्जी उपलब्ध है, जिससे व्यपारियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कुछ दुकानदारों का कहना है कि सब्जी का दाम सही नहीं मिलने से और दुकान नहीं खोल पाने के कारण सब्जी कुछ बर्बाद भी हो रहा है.

वहीं, दूध और पनीर को लेकर दुकानदार अरुण ने बताया कि जहां पनीर 300 रुपया किलो बिकने वाला 200 से 250 में बेच रहे है. वहीं, दूध भी 20 से 25 रुपया लीटर बिक रहा है.

ये भा देखें-कोरोना : देश में 8,447 संक्रमित, महाराष्ट्र और दिल्ली में ही 3100 रोगी

इस लॉकडाउन में लोग घर से निकलने में परहेज कर रहे है या फिर ज्यादा तर लोग घर के पास सब्जी बेचने वाले से ही सब्जी ले लेते है. बाजार में जगह कम होने के कारण सभी सब्जी दुकानदार नगर पंचायत कार्यालय के समीप ही दुकान लगा रहे है. ऐसे में लोग भी सामाजिक दूरी बना कर ही सब्जी या दूध खरीद रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details