दुमका: लॉकडाउन के कारण बासुकीनाथ सब्जी विक्रेता काफी मायूस है. इस लॉकडाउन में सब्जी दुकानदार का आमदनी भी नहीं हो पा रहा है. दुकानदार बताते है कि सब्जी जिस दाम में लिए है उससे कुछ कम में ही बेच रहे हैं. लॉकडाउन के कारण तय समय सीमा में दुकान खोल कर बंद करना पड़ रहा है. ऐसे में कुछ मुनाफा कमा कर ही संतुष्ट होना पड़ रहा है.
सब्जी विक्रता का कहना है कि जो सब्जी का उचित रेट होना चाहिए वह अभी नहीं है. कम रेट में सब्जी उपलब्ध है, जिससे व्यपारियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कुछ दुकानदारों का कहना है कि सब्जी का दाम सही नहीं मिलने से और दुकान नहीं खोल पाने के कारण सब्जी कुछ बर्बाद भी हो रहा है.