झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

15-18 वर्ष आयु वर्ग का वैक्सीनेशन शुरू, दुमका के पहले दस किशोरों को किया गया सम्मानित - रेड क्रॉस भवन दुमका में वैक्सीनेशन

देश भर में सोमवार तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष के किशोरों और युवाओं का भी कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया. इस कड़ी में झारखंड की उपराजधानी दुमका के रेड क्रॉस भवन में इस आयु वर्ग के युवाओं को कोवैक्सीन की पहली डोज दी गई. साथ ही वैक्सीन लेने वाले पहले दस किशोरों को सम्मानित किया गया.

Vaccination of 15-18 years start, first ten teenagers honored in Dumka
15-18 वर्ष आयु वर्ग का वैक्सीनेशन शुरू

By

Published : Jan 3, 2022, 2:38 PM IST

दुमकाःदेश भर में सोमवार तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष के किशोरों और युवाओं का भी कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया. इस कड़ी में झारखंड की उपराजधानी दुमका के रेड क्रॉस भवन में इस आयु वर्ग के किशोरों-युवाओं को कोवैक्सीन की पहली डोज दी गई. इन्हें दूसरी डोज 28 दिनों के अंतराल पर दी जाएगी. वैक्सीनेशन के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी किया गया. पहले दिन वैक्सीन लेने वाले 15 से 18 वर्ष के पहले 10 किशोर-युवाओं को रेड क्रॉस सोसायटी ने सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें-न शेड बनिहें न कुकुड़ु कू होइहें... सरकारी पेंच से पटरी से उतर गई मुख्यमंत्री कुक्कुट मुर्गी पालन योजना, जानें क्या है अड़चन

बता दें कि भारत सरकार ने तीन जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों और युवाओं के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया है. दुमका में वैक्सीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी बनाए गए डॉ. मो. जावेद ने बताया कि जिले में 15-18 वर्ष तक किशोर-किशोरियों और युवाओं के कोरोना टीकाकरण का अभियान शुरू किया गया है. इन्हें कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी. इसके लिए जिले में 96059 किशोरों-युवाओं को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है.

15-18 वर्ष आयु वर्ग का वैक्सीनेशन शुरू

इनको लगेगी प्रिकॉशन डोज

इसके अलावा 10 जनवरी से जो हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर और 60 साल से उपर वाले बुजुर्ग या बीमार लोग हैं और पहली दोनों डोज ले चुके हैं. इसके साथ दूसरी डोज लेने के लिए 9 महीना पूरा हो चुका है, उन्हें प्रिकॉशन डोज दिया जाएगा. बता दें कि जिले में 60 साल के ऊपर वाले बुजुर्गों की संख्या 26038 है, जिनको प्रिकॉशन डोज दी जानी है. वैसे बुजुर्ग जिनको सेकेंड डोज अप्रैल या उससे पहले लगी थी, उनको ही प्रिकॉशन डोज दी जाएगी. डॉ. जावेद ने बताया कि वैसे बुजुर्ग जो चलने फिरने में अक्षम है. उन्हें घर घर जाकर प्रिकॉशन डोज दी जाएगी.

15-18 वर्ष आयु वर्ग का वैक्सीनेशन शुरू
लगभग आठ लाख लोग ले चुके हैं कोविड वैक्सीन की पहली डोज स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 9 लाख 69 हजार 145 लोगों को कोविड वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित है. इसमें से 7 लाख 78 हजार 796 लोगों को फर्स्ट डोज लग चुकी है. 4 लाख 95 हजार 79 लोगों को सेकेंड डोज मिल चुकी है. जिले में अब तक 6 लाख 19 हजार 162 लोगों की कोरोना जांच हुई है. इनमें से 4665 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. कोविड से 47 लोगों की मौत हो चुकी है, फिलहाल जिला में 14 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details