दुमका:दुमका में 18 से 45 वर्ष के उम्र के लोगों को जो कोविड वैक्सीन दी जा रही है, उसका स्टॉक एक जून को खत्म हो रहा है. वैक्सीन की डोज अगर जिले को नहीं भेजी जाती है तो बुधवार से लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाएगी. सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने इसकी आशंका जताई है.
डॉ. अनंत कुमार झा, सिविल सर्जन यह भी पढ़ें:डब्ल्यूएचओ ने भारत में पाए गए वायरस के स्वरूपों को 'कप्पा' और 'डेल्टा' नाम दिया
स्थगित हो सकता है वैक्सीनेशन
सिविल सर्जन ने बताया कि 18+ के लिए वैक्सीन की 170 डोज थी, जिसे हमने टीका केंद्र भेज दिया. अगर मुख्यालय से वैक्सीन की डोज उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो बुधवार से लोगों को वैक्सीन देना संभव नहीं हो सकेगा. वैक्सीनेशन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया जाएगा. हालांकि मुख्यालय ने वैक्सीन उपलब्ध कराने की बात कही है. बता दें कि जिले में अब तक 23 हजार लोगों को 18+ वालों को कोरोना का टीका दिया गया है. 6 लाख से अधिक का लक्ष्य है.