दुमकाः जिले के जामा थाना क्षेत्र के आसनसोल कुरवा पंचायत अंतर्गत अगोईया गांव के 45 वर्षीय नूनेश्वर राय की अपराधियों ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद उनके शव को बंगाल बॉर्डर के जंगल में फेंक दिया था. शव बरामद कर बंगाल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को मंगलवार संध्या शव को सौंप दिया. पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि रविवार को सुबह मुनेश्वर साइकिल से ही सेतिया काम पर जा रहा था और उसका घात लगाकर उसकी हत्या की गई है.
लूट मामले की दी थी जानकारी
परिजनों ने अपने बयान में बताया कि मुनेश्वर राय अत्यंत ही ईमानदार और मालिक के प्रति वफादार था. पिछले दिनों उनके मालिक आलू ट्रक से 40 लाख रुपये की लूट कांड में मुनेश्वर गवाह भी था. अपने मालिक को अपराधियों के बारे में जानकारी दी थी. इसी के गवाह के रूप में बयान देने के कारण और अपराधियों के बारे में अपने मालिक को जानकारी देने के कारण ही उसकी हत्या कर दी गई है.