झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: लॉकडाउन में लाडउस्पीकर से हो रही पढ़ाई, जुगाड़ू प्रयास की क्षेत्र में हो रही सराहना - दुमका में लाउडस्पीकर से पढ़ाई

लॉकडाउन का असर शिक्षा पर भी गहरा पड़ा है. नियमित रूप से संचालित होने वाले स्कूल-कॉलेज महीनों से बंद पड़े हैं और आगे भी खुलने की तिथि स्पष्ट नहीं हुई है. दुमका के सदर प्रखंड के बनकाठी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भी लॉकडाउन में बंद है, लेकिन इस स्कूल के शिक्षकों के जुगाडू प्रयास ने इस विपरीत परिस्थिति में भी बच्चे काफी रूची के साथ पढ़ रहे हैं.

Unique initiative of government school teachers in Dumka
डिजाइन इमेज

By

Published : May 31, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 2:57 PM IST

दुमका: सभी सरकारी स्कूलों की तरह दुमका के सदर प्रखंड के बनकाठी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भी लॉकडाउन में बंद है. सरकार ने ऑनलाइन और डिजिटल तरीके के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के लिए कहा है, लेकिन गांव में उतनी समृद्धि नहीं है कि सभी बच्चों के अभिभावकों के पास स्मार्टफोन हो. ऐसे में इस विद्यालय के शिक्षकों ने अनोखा उपाय खोज निकाला है, जिससे बच्चे पढ़ने में अपनी रूची भी दिखा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

लॉकडाउन का असर शिक्षा पर भी गहरा पड़ा है. नियमित रूप से संचालित होने वाले स्कूल-कॉलेज महीनों से बंद पड़े हैं और आगे भी खुलने की तिथि स्पष्ट नहीं हुई है. ऐसे में सरकार स्कूल और कॉलेजों को ऑनलाइन पढ़ाने का आदेश दिया है. कई निजी स्कूलों के बच्चे घर से ही ऑनलाइन क्लासेज ले रहे हैं. सरकार ने सरकारी स्कूलों को भी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कहा है, लेकिन उचित संसाधन नहीं होने के कारण कई बच्चे इस से वंचित हैं. सदर प्रखंड के बनकाठी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भी लॉकडाउन में बंद है. यहां के शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. स्कूल की ओर से माइक और लाउडस्पीकर की व्यवस्था की गई है. आवाज ज्यादा दूर तक पहुंचे इसके लिए स्पीकर को पेड़ के ऊपर लगा दिया गया है. बच्चों को घर-घर से शिक्षकों ने बुलाकर गांव के सामुदायिक चबूतरा और उसके आसपास के इलाकों में बैठा दिया है. स्मार्टफोन से माइक को जोड़कर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.

पेड़ पर लगा लाउडस्पीकर
क्या कहते हैं स्कूल के प्रधानाध्यापक

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनकाठी के प्रधानाध्यापक श्याम किशोर सिंह गांधी ने बताया कि हमारे स्कूल में 246 बच्चे हैं. जबकि 42 बच्चे के अभिभावकों के पास ही स्मार्टफोन मौजूद है. इसे देखते हुए उन्होंने माइक-लाउडस्पीकर की व्यवस्था कर बच्चों की पढ़ाई शुरू कर दी है. यह काफी फायदेमंद साबित हो रहा है और बच्चे भी काफी रुचि ले रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पढ़ाई करते बच्चे

और पढ़ें-170 करोड़ का घोटला मामलाः निरंजन कुमार के खिलाफ एसीबी की जांच दूसरे दिन भी जारी

क्या कहना हैं स्कूल के छात्रों का

इस संबंध में बनकाठी विद्यालय के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. उनकी पढ़ाई बाधित हो रही थी, लेकिन शिक्षकों के इस प्रयास से अब पढ़ाई शुरू हो गई है. जिससे बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं और रूचि भी ले रहे हैं. काफी संख्या में बच्चे पढ़ाई करने पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि हमारे घर में मोबाइल नहीं है, पर हमारे शिक्षक माइक लगा कर हमें पढ़ा रहे हैं. एक कहावत है 'जहां चाह है, वहां राह है'. इस कहावत को काफी हद तक दुमका के बनकाठी विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों ने कर दिखाया है. लंबे समय से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी. डिजिटल पढ़ाई की बात आई तो मोबाइल की संख्या कम पड़ गई. ऐसे में स्कूल के शिक्षक जिस तरह के तरीके का इजाद कर बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं वह काफी सराहनीय है. इस कार्य की प्रशंसा पूरे क्षेत्र में हो रही है.

अनोखे तरीके से पढ़ाई करते बच्चे
Last Updated : Jun 25, 2020, 2:57 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details