दुमकाः संसदीय क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है. दुमका संसदीय क्षेत्र में भी इसकी शुरुआत की गयी. शनिवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दुमका के इनडोर स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- Governor In MP Sports Festival Program: सांसद खेल महोत्सव के समापन कार्यक्रम में राज्यपाल ने की शिरकत, कहा- युवाओं के लिए खेल बेहतर विकल्प
इस सांसद खेल महोत्सव के तहत तीन दिन यानी 6 मार्च तक 10 तरह की प्रतिस्पर्द्धाएं आयोजित किए जा रहे हैं. उद्घाटन के पहले दिन कोडरमा और दुमका सांसद ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खुद भी खेल में हाथ आजमाए. सुनील सोरेन ने अन्नपूर्णा देवी के साथ शह और मात का खेल खेला. वहीं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने बैडमिंटन और टेबल टेनिस में भी अपने हुनर दिखाए और इस आयोजन में भाग लेने आए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
इस मौके अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि पूरे देश में सभी सांसदों के क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाना. इस महोत्सव का उद्देश्य क्षेत्रीय स्तर पर खेल को बढ़ावा देना, स्थानीय स्तर के खिलाड़ियों आगे लाना है. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के प्रति गंभीर है. झारखंड में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं, आवश्यकता है उन्हें तलाशने की और तराशने की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है, सांसद खेल महोत्सव का भी सार्थक परिणाम सामने आएगा.
अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधाः केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार की तीखी आलोचना की. दुमका में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, अपराधी बेलगाम हैं, भ्रष्टाचार चरम पर है. सरकार के लोगों के साथ अपराधियों का गठबंधन नजर आता है. झारखंड में खनिज संपदा लूटे जा रहे हैं.
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव परिणाम आने वाले भविष्य के संकेतः अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए को सफलता मिली, यह परिणाम आने वाले भविष्य के संकेत हैं. आज राज्य की जनता अपने को ठगा हुआ महसूस करती है, वह पूर्ववर्ती भाजपा के रघुवर सरकार के लिए किए गए विकास कार्यों को याद कर रही है. अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भ्रष्टाचार की वजह से हमारा झारखंड काफी बदनाम हुआ है. यहां के अधिकारी-अभियंता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य भर में महिलाओं के साथ काफी अत्याचार हो रहा है, हेमंत सरकार के मौजूदा शासनकाल में तीन हजार से अधिक महिलाओं पर शोषण हुआ है. चारों ओर अपराधियों का बोलबाला है और ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार के लोगों के साथ अपराधियों ने सांठगांठ कर रखा है. पूरे राज्य में कोयला, बालू, पत्थर जैसी कीमती खनिज संपदा की लूट हो रही है. इन खनिजों को अवैध तरीके से दूसरी जगह भेजा जा रहा है, जनता की नजर सरकार के कार्यों पर है और अब वो हेमंत सरकार से तंग आ चुकी है.