झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः अपराधियों ने आलू व्यवसायी को मारी गोली, नकदी लूटकर फरार - दुमका में अपराधियों ने आलू व्यवसायी को गोली मारी

दुमका में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और दिन-दहारे आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन मौन बना हुआ है. ऐसी ही एक घटना दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के नौनिहाट गांव में देखने को मिली है, जहां अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी और उसके दुकान में रखे नकद रुपए लेकर फरार हो गए.

दुमका में  बेखौफ अपारधियों ने आलू व्यवसायी को मारी गोली
Unidentified criminals shot potato businessman in Dumka

By

Published : Oct 22, 2020, 12:41 AM IST

दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के नौनिहाट गांव में अज्ञात अपराधियों ने आलू व्यवसायी मुन्ना कुमार को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद गल्ले में रखे पैसे लूटकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-ऊर्जा विभाग में कई पदाधिकारियों का फेरबदल, JBVNLके कई अधिकारी हुए इधर से उधर

आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. कितने रुपए की लूट हुई इस संबंध में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है.

घायल व्यवसायी को देखने दुमका विधानसभा उपचुनाव के झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन और राजमहल सांसद विजय हांसदा डीएमसीएच पहुंचे. उन्होंने चिकित्सकों से बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details