दुमका: जिले के नगर थाना क्षेत्र के रानी बागान इलाके में अपराधियों ने दिन दहाड़े एक युवक को गोली मारी दी. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
घटना के बारे में एसपी वाई एस रमेश ने फोन पर जानकारी दी कि अज्ञात अपराधियों ने एक 18 वर्षीय युवक को गोली मारी है. जिससे वह गंभीर रुप से घायल है. युवक को प्राथमिक इलाज के लिए डीएमसीएच लाया गया था, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए दर्गापुर रेफर कर दिया है.