झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः FJMCH में अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्धघाटन, मरीजों की सस्ते में होगी जांच - Dumka patients will not have to go to Deoghar

दुमका जिले के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन उपायुक्त राजेश्वरी बी ने किया. इससे गरीब मरीजों को जांच के लिये भटकना नहीं पड़ेगा और सस्ते में जांच की सुविधा मिलेगी.

मरीजों को मिलेगी सुविधा
FJMCH में अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्धघाटन उपायुक्त राजेश्वरी बी

By

Published : Feb 24, 2021, 1:39 PM IST

दुमकाः जिले के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन उपायुक्त राजेश्वरी बी ने किया. अब गरीब मरीजों को जांच के लिये भटकना नहीं पड़ेगा और सस्ते में जांच की सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ेंःRIMS से फरार हत्या का आरोपी दुमका से गिरफ्तार, एक दंपति की हत्या का है आरोपी

झारखंड की उपराजधानी दुमका जिले में स्वास्थ्य सुविधा की स्थिति अत्यंत ही पिछड़ा हुआ है. यहां के लोगों को सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल रही थी. आमलोगों को सरकारी अस्पताल में बेहतर सुविधा मिले. इसको लेकर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घघाटन किया. यह सेंटर पीपीपी मोड पर संचालित किया जायेगा. मरीजों का रियायत मूल्य पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जायेगी.

मरीजों को जाना पड़ता था देवघर
दुमका में अब तक अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं थी. जिससे गंभीर मरीजों को इलाज के लिये देवघर जाना पड़ता था. FJMCH में अल्ट्रासाउंड मशीन लगने के बाद मरीजों को परेशानी से निजात मिलेगी. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मार्च 2021 तक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीपीपी मोड पर सीटी स्कैन मशीन की भी सुविधा मुहैया करा दी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details