झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: वज्रपात की चपेट में आने से दो युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - दुमका में वज्रपात की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

दुमका जिले में सोमवार शाम तेज बारिश के चलते चार युवक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इसी दौरान वज्रपात होने से दो युवक की मौत हो गई. वहीं बाकी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

dumka news in hindi
वज्रपात

By

Published : Jun 30, 2020, 3:03 AM IST

Updated : Jun 30, 2020, 4:51 AM IST

दुमका: जिले के मसलिया थाना के कुंजवाना पंचायत अंतर्गत हथवारी गांव के रहने वाले दो युवक की मृत्यु वज्रपात से हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें जिले में कई लोगों की मौत वज्रपात के चपेट में आने से हो चुकी है.

वज्रपात से दो युवक की मौत
मामला जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के हथवारी गांव का है. जहां सोमवार देर शाम तेज बारिश के दौरान चार युवक आम के पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी बीच वज्रपात हुआ, जिसमें फिलिप सोरेन और विजय बास्की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मुन्ना सोरेन और राकेश मरांडी गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल युवकों का कराया जा रहा इलाज
सूचना पाकर मसलिया थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल मुन्ना सोरेन और राकेश मरांडी को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही दोनों युवकों के शव को मसलिया थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: टेंट, साउंड, लाइट, फूल, बैंड पार्टी और कालाकार की मांग, राहत पैकेज दे सरकार


पंद्रह दिनों में पांच लोगों ने वज्रपात में गंवाई जान
बता दें कि मसलिया थाना क्षेत्र में पिछले पंद्रह दिनों में वज्रपात से पांच लोगों की जान जा चुकी है, जिसमे चार पुरूष और एक महिला है.

Last Updated : Jun 30, 2020, 4:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details