दुमका: जिले के मसलिया थाना के कुंजवाना पंचायत अंतर्गत हथवारी गांव के रहने वाले दो युवक की मृत्यु वज्रपात से हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें जिले में कई लोगों की मौत वज्रपात के चपेट में आने से हो चुकी है.
वज्रपात से दो युवक की मौत
मामला जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के हथवारी गांव का है. जहां सोमवार देर शाम तेज बारिश के दौरान चार युवक आम के पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी बीच वज्रपात हुआ, जिसमें फिलिप सोरेन और विजय बास्की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मुन्ना सोरेन और राकेश मरांडी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल युवकों का कराया जा रहा इलाज
सूचना पाकर मसलिया थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल मुन्ना सोरेन और राकेश मरांडी को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही दोनों युवकों के शव को मसलिया थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.