दुमकाः मसानजोर थाना क्षेत्र के दरबारपुर गांव से शादी संपन्न कर लौट रहे लोगों से भरे ऑटो और ट्रक के बीच सीधी टक्कर (Road accident in Dumka) हुई है. इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई हैं. वहीं एक बच्ची समेत चार लोग घायल हुए हैं.
दुमका में ऑटो और ट्रक के बीच टक्कर, दो महिलाओं की मौत - Dumka News
दुमका में सड़क दुर्घटना (Road accident in Dumka) में दो महिलाओं की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शादी समारोह से लौट रही ऑटो को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी है. इसमें दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई हैं और चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
![दुमका में ऑटो और ट्रक के बीच टक्कर, दो महिलाओं की मौत Two women died in road accident in Dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14043458-50-14043458-1640785404419.jpg)
मुफस्सिल थाना के झोपा गांव से बुधवार की सुबह एक ऑटो पर 14 लोग सवार होकर दरबारपुर गांव शादी में शामिल होने गए थे. शाम को शादी संपन्न होने के बाद वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मसानजोर थाना क्षेत्र की ओर से जा रही एक ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो पर सवार दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं एक बच्ची समेत चार लोग घायल हुए हैं. दोनों महिला का नाम बाहामुनी मुर्मू और अंजलि सोरेन है. घटना में घायल लोगों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया है. बताया जा रहा है कि घायल तीन वर्षीय बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है.