दुमकाः जिले के जरमुंडी थाना के दुमका-देवघर मुख्य मार्ग कुशवाहा गांव के पास रामजीवन लाइन होटल के समीप दो मालवाहक वाहन भिड़ गए. इस टक्कर में एक वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 6,899 संक्रमित, 129 लोगों की गई जान
जबकि दूसरे वाहन के चालक को गंभीर स्थिति में जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों के सहयोग से भेजा गया. मृतक ड्राइवर अब्दुल अंसारी हाथनामा गांव का बताया जा रहा है.
दोनों ट्रकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक चालक गाड़ी के केबिन में ही फंस गया था जिसे स्थानीय लोगों ने जेसीबी मशीन की मदद से केबिन तोड़कर बाहर निकाला, और इलाज के लिए भेजा. घटना की सूचना मिलते ही जरमुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.