दुमकाः बासुकीनाथ श्रावणी मेला के ड्यूटी में आए गोड्डा जिला बल के दिलीप कुमार भूईयां और खूंटी से आए मनोहर डेहरी को एसपी दुमका वाईएस रमेश ने मेला ड्यूटी से गायब रहने के कारण निलंबित कर दिया है.
श्रावणी मेला ड्यूटी का चालान कटा घर में मौज कर रहे थो दो सिपाही, एसपी ने किया सस्पेंड - ईटीवी भारत
श्रावणी मेला में ड्यूटी करने आए जिला बल के दो सिपाही को दुमका एसपी वाईएस रमेश ने मेला ड्यूटी से गायब रहने के कारण निलंबित कर दिया है. दोनों सिपाही को कर्तव्य हिंता को देखते हुए निलंबित किया गया है.
एसपी वाईएस रमेश
एसपी दुमका वाईएस रमेश ने कहा कि दोनों सिपाही को कर्तव्यहिनता को देखते हुए निलंबित किया गया है. दोनों सिपाही अपने कार्यक्षेत्र से गायब थे, बिना कारण बताए गायब रहने के कारण उसे निलंबित कर दिया गया. एसपी दुमका ने कहा कि श्रावणी मेला में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला ड्यूटी से गायब रहने वाले किसी भी कर्मी के ऊपर निरीक्षण के क्रम में नहीं मिलने से सीधी कार्रवाई की जाएगी.