दुमकाः जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमतल्ला गांव के समीप एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में पिकअप वैन के चालक और खलासी दोनों की मौत हो गई.
Road Accident in Dumka: ट्रक और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर, हादसे में दो की मौत - दुमका न्यूज
दुमका में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसा काठीकुंड थाना क्षेत्र में हुआ है.
क्या है पूरा मामलाःदुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर आमतल्ला के समीप खड़े ट्रक पर आम लदे पिकअप ने ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. जिसमें पिकअप के चालक राकेश घोष और खलासी कौशिक मोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना अहले सुबह की बताई जा रही है.
पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान से पाकुड़ की ओर जा रही थाी पिकअप वैनःप्राप्त जानकारी के अनुसार आम लदा पिकअप वैन पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान से पाकुड़ की ओर जा रहा था, जबकि ट्रक पाकुड़ से बिहार के बौंसी की ओर जा रहा था. ट्रक किसी कारण से रास्ते के किनारे खड़ा कर दिया गया था. इसी खड़े ट्रक में पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें चालक और खलासी की केबिन में ही दब कर मौत हो गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को दी सूचनाःसूचना मिलते ही प्रभारी थाना प्रभारी अमन राज पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. दोनों शव को गाड़ी से निकलवाया और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों अपने कब्जे में लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को खबर दी गई है. उनके आने के बाद सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.