दुमकाःतालझारी थाना क्षेत्र के सहारा के पास सड़क हादसे में चकाई के व्यापारी और ट्रक के खलासी की मौत हो गई है. पश्चिम बंगाल में धान बेचकर व्यापारी अमित गुप्ता ट्रक में शिकारीपाड़ा से गिट्टी लोड करवा कर वापस लौट रहे थे. अचानक संतुलन बिगड़ जाने से ट्रक पलट गया.
दुमकाः ट्रक पलटने से 2 की मौत, अनियंत्रित होने से हुआ हादसा
देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर तालझारी के पास अचानक संतुलन बिगड़ जाने से गिट्टी लदा ट्रक पलटा गया. जिससे ट्रक पर सवार एक व्यापारी और खलासी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज दिया है.
दुमकाः ट्रक पलटने से 2 की मौत
यह भी पढ़ेंःबोकारोः वृंदा करात का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, कहा-बंगाल में जमकर की गई लूटपाट
जानकारी के मुताबिक, हादसे में चालक घायल हुआ है. वहीं व्यापारी और खलासी की मौत हो गई. व्यापारी और खलासी दोनों बिहार के चकाई प्रखंड के निवासी थे. दुर्घटना के बाद तालझारी थाना पुलिस की ओर से दोनों को सीएचसी जरमुंडी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद प्रशासन ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.