झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में ट्रेक्टर और बाइक के बीच टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत - दुमका न्यूूज

दुमका में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई(two people died due to road accident). ट्रेक्टर और बाइक के बीच टक्कर होने से यह हादसा हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 20, 2022, 10:39 AM IST

दुमकाः जिले में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई(road accident in dumka). जबकि एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा जामा थाना क्षेत्र में कैराबनी-हरिपुर मुख्य मार्ग पर हुआ.


बता दें कि कैरावनी-हरिपुर मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के ऊपर बहियारी के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. कैराबनी- हरिपुर मुख्य मार्ग ऊपरबहरी गांव के समीप बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई. जिसमें एक ही बाइक पर सवार तीन व्यक्ति में से दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों गाड़ी विपरीत दिशा से आ रही थी. मोड़ पर सीधी टक्कर हो गई. मृतक जरमुंडी थाना क्षेत्र के सतपहाड़ी गांव के बताए जा रहे हैं. जामा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को जब्त किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के कारणों की पुलिस छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details