दुमकाः उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने की वजह से हुई घटना में जरमुंडी प्रखंड के पहरीडीह गांव के दो और मजदूरों के शव मिलने से गांव में मातम पसर गया है. प्रकृति के कहर की इस घटना के बाद लापता लोगों की खोजबीन के दौरान कुछ और शव मिले हैं, जिसमें गांव के उपेंद्र सिंह और सर्किल सिंह का शव भी मिला है. बीते दिन इस गांव के तारणी सिंह और रोहित सिंह का भी शव मिला था. आज दो और शवों के मिलने के बाद अब तक पहरीडीह गांव के चार मजदूरों के काल के गाल में समा जाने की सूचना है, जबकि कुछ और गायब हुए मजदूरों की खोजबीन जारी है.
ये भी पढ़ें-रांचीः बंद कमरे से मिली भाई-बहन की लाश, कोरोना से मौत की आशंका, जांच जारी