झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत, परिवार में मातम - two died in dumka

दुमका में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. सड़क दुर्घटना में अक्सर किसी न किसी व्यक्ति की मौत होती रहती है. शनिवार को भी सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई.

दुमका में सड़क दुर्घटना
Two killed in road accident in Dumka

By

Published : Feb 15, 2020, 9:40 AM IST

दुमका: जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में शनिवार को 2 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक छात्र और एक मजदूर है.

तेज रफ्तार वाहन ने मारी ठोकर

पहली घटना हवाईअड्डा रोड की है, जहां बाइक से रंजीत हांसदा नामक एक युवक शहर की ओर जा रहा था, जिसे एक वाहन ने ठोकर मार दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में लगाया जनता दरबार, जनता की समस्याओं से हुए रूबरू

मिक्सर मशीन पलटने से मजदूर की मौत

दूसरी घटना दुमका-पाकुड़ रोड स्थित मुफस्सिल थाना के गुहियाजोड़ी गांव की है, जहां एक पिकअप वैन पर मिक्सर मशीन लोड कर लाया जा रहा था. रास्ते मे पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details